तुम कहाँ तो कहाँ नहीं हो
एक भूखे कि भूख में
एक प्यासे कि प्यास में
जीवन कि आस लिए उन आंखों में
जिनके जीवन कि लो बुझने वाली है
किसी की गर्व भरी अट्टहास में
किसी के दर्द भारी आसुंओ में
रोटी की तलाश में कूड़े बीनते बच्चे में
रोटी की जगह पिज्जा खाने कि जिद करते बच्चे में
दोस्त की दोस्ती में
दुश्मन की दुश्मनी में
तुम कल कल बहती शांत नदी में हो
बाढ़ से तबाही मचाती नदी में हो
प्रकृति के सौंदर्य में तुम
एक असहाय प्रकृति में तुम हो
किसी की महत्वाकांक्षा में तुम
किसी के लिए जीवन हो तुम
सब तुम्हे लिखते हैं
तुम कितना लिख पाती हो सब को
सब तुम्हे कविता कहते हैं
पावन शब्दों और भावों से सजती हो तुम
तुम मुझे में इस तरह समाई हो
फिर भी मैं कहाँ लिख पाती हूँ वो सब
जो तुम मुझसे कहती हो
फिर भी खुश हूँ
तुम मैं अब भी बाकी हूँ *मैं *